उ0प्र0कर्मचारी साहित्य संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान मे सम्पन्न

उ0प्र0कर्मचारी साहित्य संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान मे सम्पन्न।*
सफल चुने गए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में उर्दू अकादमी प्रेक्षागार ,लखनऊ मे सम्पन्न हुई। वर्ष 2019-20 मे आयोजित लेख ,कहानियां ,काव्य आदि विषयों पर हुई प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । इस कार्य क्रम की अध्यक्षता, विशेष सचिव भाषा विभाग एवं निदेशक, सास्कृतिक विभाग के व्दारा किया गया।
आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत डा0 हरि शंकर पाण्डेय ने किया।
इस समारोह में संस्थान व्दारा वरिष्ठ साहित्यकार श्री जय शंकर मिश्र के साहित्य साधना आधारित वृत्त का लोकार्पण एवं प्रदर्शन भी किया गया ।
प्रतियोगिता मे काव्य आधारित विषय प्रयावरण और करोना था । इस प्रतियोगिता मे समिति व्दारा सफल लेखक एवं कवियो को रू02100/- का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
सर्व श्री अजय कुमार मिश्र, श्रीमती नीतू कनौजिया, आलोक कुमार मिश्र, मोईन आलम,करूणा शंकर, संतोष कुमार आदि को दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्र के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त डा0 रश्मि शील, संगठन मंत्री के वृत्त चित्र निर्माण में सहनिदेशक के रूप मे प्रसंसनीय कार्य के लिए प्रशसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्य क्रम के अन्त में डा0 उमेश चन्द्र वर्मा “आदित्य ” ने सभी आगन्तुक अतिथियों को धन्यवाद दिया गया।