मेरठ में महिला दरोगा की जुबान से निकली शर्मनाक गाली, खाकी हुई शर्मसार
🚨 HS LIVE NEWS | मेरठ में महिला दरोगा की जुबान से निकली शर्मनाक गाली, खाकी हुई शर्मसार
HS LIVE NEWS, मेरठ।
खाकी वर्दी, जो कानून, अनुशासन और मर्यादा की प्रतीक मानी जाती है, वही वर्दी मेरठ में एक महिला दरोगा की बदजुबानी के चलते कठघरे में खड़ी नजर आई। ट्रैफिक जाम में फंसी महिला दरोगा का आपा इस कदर बेकाबू हो गया कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर एक आम नागरिक के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर डाला।
HS LIVE NEWS को मिली जानकारी के अनुसार, जाम में गाड़ी फंसने के बाद महिला दरोगा ने न केवल ऊंची आवाज़ में हंगामा किया, बल्कि
“मुंह में मूत दूंगी” जैसे घिनौने शब्द कहकर महिला होने की सारी मर्यादाओं को भी तार-तार कर दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला दरोगा का नाम रत्ना है, जो जनपद अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा में तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक, महिला दरोगा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मुजफ्फरनगर में सरकारी कार्य होने का हवाला दिया था, लेकिन वास्तविकता में वह अपने गृह जनपद मेरठ में निजी तौर पर घूम रही थीं।
मामला HS LIVE NEWS के संज्ञान में आने और वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने तत्काल सख्त रुख अपनाते हुए महिला दरोगा को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी (CO) को सौंप दी गई है।
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यशैली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। HS LIVE NEWS से बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर कानून के रक्षक ही इस तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे, तो आम जनता से संयम की उम्मीद कैसे की जा सकती है। जनता अब सिर्फ निलंबन नहीं, बल्कि कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग कर रही है।