माघ मेला 2026 का भव्य आगाज़, संगम तट पर आस्था का सैलाब
📰 HS LIVE NEWS | बड़ी खबर
माघ मेला 2026 का भव्य आगाज़, संगम तट पर आस्था का सैलाब
पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज के पावन संगम तट पर माघ मेला 2026 का भव्य शुभारंभ हो गया है। पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व के अवसर पर तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद देश-विदेश से आए श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पवित्र संगम में स्नान कर रहे हैं।
सुबह से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालु हाथों में फूल, पूजा-सामग्री और मन में आस्था लिए संगम में पुण्य स्नान करते नजर आए। प्रशासन के अनुसार अब तक लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
मेला प्रशासन का अनुमान है कि पौष पूर्णिमा के इस पहले स्नान पर्व पर 25 से 30 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संगम क्षेत्र में भारी पुलिस बल, गोताखोर, एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए मेले पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। माघ मेला 2026 को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।
HS LIVE NEWS माघ मेला 2026 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट आप तक लगातार पहुंचाता रहेगा।