समाज एवं देश के विकास में शिक्षकों का स्थान महत्वपूर्ण है -: सुब्रत पाठक

समाज एवं देश के विकास में शिक्षकों का स्थान महत्वपूर्ण है सुब्रत पाठक
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
नयी शिक्षा नीति के संबंध में सभी नवनियुक्त शिक्षकों को पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए। आज 1150 नवनियुक्त शिक्षकों से जनपद में सभी एकल एवं शिक्षक विहीन विद्यालयों में आवंटन प्रक्रिया पूर्ण। समाज एवं देश के विकास में शिक्षकों का स्थान महत्वपूर्ण है। शिक्षक भर्ती पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न। मानक के अनुरूप ही योग्य शिक्षकों की भर्ती पूर्ण। उक्त उद्गार आज मा0 सांसद/प्रदेश महामंत्री श्री सुब्रत पाठक जी ने क्रिस्टू ज्योति अकादमी, कन्नौज प्रांगण में आयोजित बेसिक शिक्षा में प्रदेश में 36590 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों को व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि शिक्षा ही हमे समाज में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करती है, और इस शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक शिक्षा के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ही अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त शिक्षकों को उनकी मेहनत एवं मेरितके आधार पर पारदर्शी रूप से प्रक्रिया पूर्ण कर आज प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज नियुक्त सभी शिक्षक अपनी शिक्षा को प्रदेश के सभी वर्गों, जातियों के गरीब एवं उच्च वर्ग के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से सभी को लाभान्वित करें। आज अनेकों समस्याओं के बाद शिक्षा विभाग द्वारा चयनित 36950 नव नियुक्ति शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रारंभ किया है। उन्होनें कहा कि यह प्रतिस्पर्धा का युग है और प्रतिस्पर्धा में आने हेतु शिक्षित होना अनिवार्य है और इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षकों का चयन उनकी शिक्षा एवं मेरिट के अनुसार किया गया है। आप सब शिक्षकों के उपर यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के लिये व्यापक स्तर पर जो पुरानी अवधारणा है उसे सुधारने का कार्य किया है। उन्होनें कहा कि आज जनपद में आज इस मंच के माध्यम से 1150 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है, और यह सभी से अपेक्षा की जा रही है कि आप सभी अपना पूर्ण सहयोग प्रदेश को समर्पित करेंगे।इससे पूर्व मा0 विधायक तिर्वा श्री कैलाश राजपूत जी द्वारा एन0आई0सी0 कार्यालय में वीडियो काॅन्फ्रसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नवनियुक्ति 36590 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार ने आपरेशन कायाकल्प के तहत आज विद्यालयों को और अधिक सुविधायें मुहैया करायी जा रही है जिससे बच्चों को शिक्षा में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो ।इस अवसर पर मा0 विधायक तिर्वा ने सभी नवनियुक्ति शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि मेहनत से आप सभी को यह मुकाम मिला है अतः इसका सदुपयोग कर शिक्षा को फैलाएं।जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने भी कार्यक्रम में जानकारी देते हुये बताया कि इतनी बड़ी सांख्य में जनपद में शिक्षक प्राप्त होने से शिक्षा विभाग को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होनें कहा कि बहुत ही मेहनत के बाद आप लोगों की यह उपलब्धी प्राप्त हुई है अब आपको मेहनत करना है मेहनत के अतिरिक्त और कोई विकल्प नही है। उन्होंने बताया कि आज तक जनपद में कुल 141 एकल शिक्षक विद्यालय, 769 दो शिक्षक वाले विद्यालय एवं 213 तीन शिक्षकों वाले विद्यालय हैं, और आज 1150 नवनियुक्त शिक्षकों की भर्ती के उपरांत अब कोई भी विद्यालय शिक्षकों के अभाव में अकस्माक बंद नहीं होगा कार्यक्रम में स्मिता सैनी, वर्षा पोरवाल, नेहा यादव, श्रद्धा, एकता सिंह, अनीशा पटेल, प्रगति, अरुणा सिंह, गीतिका मिश्रा, हर्षिता जोशी, अस्मिता तिवारी, शिखा कटियार, बरखा सिंह, अदिति मिश्रा, आरफीन अफरोज, अंजली वर्मा, नेहा अवस्थी, भानु यादव, शिप्रा राठौर, तृप्ती त्रिपाठी कुल 20 अधयापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए, इसके अतिरिक्त कु0 पालक चौहान, कुं0 रिधम, कुं0 खुशी, अर्जुन सिंह एवं कुं0 दिव्या संत मेरी उड़ान प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को एक डिक्शनरी, स्मृति चिन्ह, एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। इस मौके पर जनपद के प्राथमिक विद्यालयों के 20 छात्र/ छात्राओं को स्वेटर भी वितरित किये गए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।