हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम हुआ आयोजित

भाजपा सलेमपुर मण्डल के द्वारा आज पुराना थाना स्थित मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर पर रामजानकी के सम्मुख हनुमान चालीसा का वाचन पाठ कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया।
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि आज ही के दिन श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिये विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष स्व0 श्री अशोक सिंघल की अध्यक्षता में देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत की गयी ।भगवान राम आदर्श व्यक्तित्व के प्रतीक है। आज अयोध्या में मंदिर का निर्माण बहुत ही भव्य हो रहा है।
मण्डल अध्यक्ष कन्हैया जायसवाल ने कहा कि राम के चरित्र में पग-पग पर मर्यादा, त्याग, प्रेम और लोकव्यवहार के दर्शन होते हैं। राम सिर्फ एक नाम नहीं हैं बल्कि राम हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत हैं ।
राम हिन्दुओं की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। राम सनातन धर्म की पहचान है। उक्त अवसर पर अशोक कुमार तिवारी,आशुतोष तिवारी,पुनीत यादव,अजय दुबे वत्स,अनिल ठाकुर,पंकज पासवान,अखिलेश कुमार,आशीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।