एकादशी पर्व पर घर घर में हुई पूजा अर्चना

एकादशी पर्व पर घर घर में हुई पूजा अर्चना
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन कस्बे में एकादशी पर्व पर भगवान विष्णु की घर घर पूजा अर्चना की गई देव उठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा,गन्ना और सिधाडा चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई ।कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देव उठनी
एकादशी मनाई जाती है।क्योकि आषाढ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान श्री हरि विष्णु चार मास के लिये शयन के लिये चले जाते है।और आज कार्तिक मास की एकादशी को जागते है।आज भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है।घर के आगन में चौक बनाकर चरणों की पूजा होती है।गन्ना की पूजा करके चढ़ाया जाता है।सिघाडे कच्चे और उवले हुए चढ़ाये जाते है।गुड ,फल,भी चढाते है।आज बडी श्रद्धा से देव उठनी एकादशी मनाई जा रही है।