थाना लार पुलिस द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

थाना लार पुलिस द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 22.11.2020 को थाना लार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मटियरा जगदीश में एक कुएं में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त आलम शाह पुत्र मुकद्दम निवासी-मटियरा जगदीश थाना लार जनपद देवरिया के रूप में हुआ था।<img src="https://www.hslivenews.in/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201125-WA0356-300x142.jpg" alt="" width="300" height="142" class="alignnone size-medium wp-image-13077" />
मृतक की पत्नी मसीहन खातुन की तहरीर के आधार पर थाना लार में मु0अ0सं0-296/2020 धारा-302,201 भादंसं का अभियोग अभियुक्त कप्तान सिंह पुत्र लाल साहब सिंह निवासी-मटियरा जगदीश थाना लार जनपद देवरिया के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक लार द्वारा की जा रही है। आज दिनांक 25.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक लार मय हमराही अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे मुखबिर की सूचना पर सहजौर चौराहे के पास से अभियुक्त कप्तान सिंह पुत्र लाल साहब सिंह निवासी-मटियरा जगदीश थाना लार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूॅछ-ताॅछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त और मृतक घटना के दिन एक साथ शराब पीये थे तथा नशे में विवाद होने के कारण अभियुक्त और मृतक में मार-पीट हो गयी थी, जिससे मृतक के नाक पर काफी चोट आने के कारण उसे अभियुक्त द्वारा कुंए में फेंक दिया गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।