सिहाईजपार प्रीमीयर लीग क्रिकेट मैच का आज रहा दुसरा दिन

सिहाईजपार प्रीमीयर लीग क्रिकेट मैच के दुसरा दिन का मैच भी आज समाप्त हुआ।
रिपोर्ट चंद प्रकाश मौर्य*
बताते चलें कि 24 नवंबर से प्रारंभ सिहाईजपार प्रीमीयर लीग मैच के आज दूसरे दिन चार टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसके पहले मैच में पहाड़पुर का मुकाबला रामपुर की टीम से हुआ जिसमें रामपुर विजई हुआ। जबकि दूसरा मैच भैसहा की टीम का मुकाबला गगहा की टीम से हुआ जिसमें गगहा की टीम विजय रही ।
पहले मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि इलियास खान ने फीता काटकर किया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
जबकि दूसरे मैच के मुख्य अतिथि रहे हरिराम शाही ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।
मैच को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष शादाब शाही और शबाज शाही, फैसल शाही , अमन शाही आदि सदस्यों का काफी योगदान रहा।
बताते चलें कि भैंसहा तरफ से चंदन सिंह (कैप्टन) विशाल सिंह विक्रम सिंह आदित्य सिंह प्रमोद साहनी शुभम शर्मा अनुज शर्मा शुभम हरेंद्र महेश आदि खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जबकि गगहा की तरफ से हरिओम सिंह अजीत सिंह (कैप्टन)अखंड सिंह आदित्य सिंह हरदीप सिंह विवेक सिंह प्रभात सिंह सोनू सिंह आकाश सिंह कन्हैया तथा सचिन आदि खिलाड़ियों ने इस मैच में हिस्सा लिया *