अभिषेक सिंह एनालिटिक्स मे ट्रेनर के रूप मे चयनित कम्पनी ने किया सम्मानित
*अभिषेक सिंह एनालिटिक्स मे ट्रेनर के रूप मे चयनित कम्पनी ने किया सम्मानित*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा

रूद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 9 पटवनिया निवासी सपा नेता स्व. चतुर्भुजी सिंह के पुत्र गोलू सिंह उर्फ अभिषेक कुमार सिंह का चयन अगरतला मे एनालिटिक्स मे ट्रेनर के रूप मे हुआ है वह डेटास्पूफ एआई कंपनी चलाते हैं व मात्र 24 साल की उम्र में उनको NIELIT अगरतला में डेटा एनालिटिक्स के ट्रेनर के लिए अपॉइंट हुये जहा कम्पनी द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया
मास्टर ट्रेनर चयनित होने पर नगर पंचायत मदनपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र शर्मा डा शंशाक शेखर गुप्ता प्रदीप यादव हरेंद्र सिंह त्यागी आदि थे