शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते देवरिया जिले के पचलड़ी विद्युत केन्द्र के जे ई

शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते देवरिया जिले के पचलड़ी विद्युत केन्द्र के जे ई।
रिपोर्ट ऋषिकेश दुवे
उत्तर प्रदेश ऊर्जा मंत्री जिन्होनें स्पष्ट रुप से उपभोक्ताओं को परेशान करने का आरोप विभाग के अधिकारियों पर लगाया हैं उसका साक्षत प्रमाण हैं पचलड़ी पावर हाउस के जे ई शिव बाबू निषाद — जो मनमाने तरीके से सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक बिजली क्षेत्र को देते ही नहीं हैं।
जब एच एस लाइव न्यूज की टीम इस बाबत उनका पक्ष जानने के लिए फोन से सम्पर्क किया तो लगता हैं उन्होंनें शिक्षा में अभद्रता का ही पढ़ाई किया हैं उनका अभद्र तरीके से बात करने के कारण जनता पीड़ित हैं—जबकि माननीय ओजस्वी मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश व ऊर्जा मंत्री का स्पष्ट आदेश हैं कि विभाग के सक्षम अधिकारी उपभोक्ता के साथ सम्मान के साथ पेश आये।
ऐसे में इस जे ई के आचरण से क्षेत्र की जनता तंग हैं तथा बीजली वितरण के शासन के मंशा के विपरीत कटौती से परेशान भी।