ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये अण्डर ग्राउण्ड नाली को पुलिस के शह पर दबंगई से तोड़ाब्

ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये अण्डर ग्राउण्ड नाली को पुलिस के शह पर दबंगई से तोड़ दिया।
Hslive संबाद
घटना ग्रामसभा डढ़िया ब्लाक रुद्रपुर जनपद देवरिया का हैं जहां ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये नाली को पुलिस के सहमति से तोड़ दिया गया—ऐसा आरोप पीड़ित शत्रुध्न दुबे निवासी डढ़िया का हैं। उनका आरोप हैं कि वर्ष २०२२ में पंचायत ने अपने प्रस्ताव के अनुसार एक अण्डर ग्राउण्ड नाली बनाया जिसे मोहन लाल, राधा देवी व संजयलाल ने पांच सितम्बर २०२५ को तोड़ दिया जिसके कारण तमाम समस्याएं पैदा हो गई —ऐसा कहना हैं ग्राम पंचायत सचिव डढ़िया का जो उन्होंनें थाने में दिये गये अपने लिखित तहरीर में व्यक्त किया हैं।
पीड़ित का आरोप हैं कि नाली तोड़ने का काम उपरोक्त व्यक्तियों ने पुलिस के शह पर किया हैं–जो अब तक के पुलिस रवैया से स्पष्ट भी हो रहा हैं। सरकार के धन को छति पहुंचाने या किसी शासकीय निर्माण को बिना किसी सक्षम आदेश के ध्वस्त करना या कराना कानून जूर्म हैं–लेकिन ग्राम पंचायत प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी द्वारा लिखित तहरीर के बाद भी आरोपी के खिलाफ़ कार्यवाही नहीं करना यह पुलिस के कार्य प्रणाली व निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हैं।
थाना से सम्पर्क करने का कोशिश किया गया पर उधर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलना ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग के साथ साथ भूमि विवाद के निपटारे के शासन के आदेश के प्रक्रिया पर भी एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया हैं।
खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाना ऐकौना द्वारा इस घटना में आरोपियों के खिलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैं।