2047 का लक्ष्य : आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश

2047 का लक्ष्य : आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश
*शताब्दी संकल्प अभियान में देवरिया की सहभागिता*
*प्रबुद्धजनों, अधिकारियों और समाज का साझा विज़न*
*सामूहिक प्रयासों से बनेगा विकसित प्रदेश*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
“विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत–आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश @2047” शताब्दी संकल्प अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जनपद देवरिया में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों एवं नोडल अधिकारी, सचिव नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्री अजय शुक्ला की उपस्थिति रही।
*पहला चरण : शिक्षा क्षेत्र पर संवाद*
डायट, रामपुर कारखाना स्थित महर्षि देवरहा बाबा सभागार में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ कार्यशाला सम्पन्न हुई, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में विकास एवं आत्मनिर्भरता को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
*दूसरा चरण : कृषकों व महिलाओं की सहभागिता*
विकास खण्ड रामपुर कारखाना सभागार में कृषकों, श्रमिकों, स्वयंसेवी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं प्रतिनिधियों से संवाद किया गया और उनके अमूल्य सुझाव प्राप्त किए गए।
*तीसरा चरण :* *प्रबुद्धजनों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक*
विकास भवन स्थित गांधी सभागार में प्रबुद्धजनों, नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में अर्थशक्ति, सृजनशक्ति और जीवनशक्ति की थीम पर आधारित मिशन–समग्र विकास, आर्थिक नेतृत्व एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
*मुख्य बिंदु एवं अपेक्षाएँ*
बैठक में शासन द्वारा चिन्हित 12 प्रमुख सेक्टर—कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन—पर सरकार की दूरदृष्टि प्रस्तुत की गई।
प्रबुद्धजनों ने सुझाव दिया कि सभी विभाग ऐसी ठोस कार्ययोजना तैयार करें, जिससे उत्तर प्रदेश वर्ष 2047 तक एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बन सके।
साथ ही यह भी अपेक्षा की गई कि अधिकारी अधिक से अधिक लोगों को निर्धारित क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव साझा करने हेतु प्रेरित करें। सामूहिक प्रयासों एवं जनसहभागिता से उत्तर प्रदेश को विकसित एवं आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने का लक्ष्य अवश्य ही पूरा होगा।