बालिका खिलाड़ियों ने खेल मैदान पर हुये कब्जा को मुक्त कराकर मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की

*बालिका खिलाड़ियों ने खेल मैदान पर हुये कब्जा को मुक्त कराकर मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
उदयपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बर्दगोनिया की बालिका खिलाड़ियों ने एक प्रार्थना पत्र देकर खेल की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जा को हटाने की मांग की
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में खिलाड़ियों के कोच रमाकांत निषाद के नेतृत्व में अंकित निषाद छाया खुशबू प्रिया राधिका सीमा पायल आंचल महिमा रागिनी अंजू आज एक दर्जन बालिका खिलाड़ियों ने समाधान दिवस पर एक पत्र देकर कहा कि हम लोग खेल के मैदान पर अपना प्रैक्टिस कर 67वीं विद्यालय प्रदेश स्तरीय 14 वर्षीय बालिका बालीवाल में बुलंदशहर में खेल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है जहा हमारे लिए कोई खेल ग्राउंड मिनी स्टेडियम नहीं है
उन्होंने बताया कि हमारे वहां खेल के मैदान के नाम पर भूमि है जहां कुछ लोगों का कब्जा है जिससे हम लोग उसे पर खेल नहीं पाते उन्होंने खेल की जमीन की पैमाइश कराकर भू माफियाओ द्वारा किए गए कब्जे को हटवा कर मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की जिस पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल व कानुनगो को जमीन की पैमाइश करा कर दबंगो से हटाने का आदेश दिया