थाना रुद्रपुर पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
*थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण से संबंधित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आनन्द कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरिराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 479/2025 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित नामजद अभियुक्त चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू पुत्र जगदीश नारायण मिश्रा ग्राम गोनाह सूरतपुरा थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को आज दिनांक 26.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर साधू बाबा कुटिया मंदिर से पहले पीपल के पेड़ के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाक्तल सिलबट्टा (लोढा) बरामद करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अवगत कराना है कि दिनांक 25.12.2025 को थाना रुद्रपुर पर ग्राम गोनाह सूरतपुरा के चौकीदार द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 25.12.2025 को समय करीब 13.00 बजे उनके गांव के मनीष तिवारी पुत्र स्व0 भरत तिवारी को ग्राम गोनाह सुरतपुरा के ही रहने वाले चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू पुत्र जगदीश नारायण मिश्रा ने आपसी वाद विवाद में जान से मारने की नियत से मनीष तिवारी को सिलबट्टे से सिर में मार दिया है, जिनका इलाज सदर अस्पताल देवरिया में चल रहा है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू के विरूद्ध मु0अ0सं0 479/2025 धारा 109(1) बीएनएस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
दवा-इलाज के दौरान कल दिनांक 25.12.2025 को मजरूब मनीष तिवारी उपरोक्त की मृत्यु हो गयी, जिसके उपरान्त उक्त अभियोग में धारा 109(1) बीएनएस को 103(1) बीएनएस में तरमीम कर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू द्वारा अपने बयान में बताया गया कि अभियुक्त दिनांक 25.12.2025 को अपने मित्र मनीष तिवारी उर्फ बृजेश तिवारी(मृतक) के साथ प्रतिदिन की भाँति बैठकर शराब पी रहा था, कि तभी नशे में मनीष तिवारी द्वारा गाली गुप्ता दिए जाने की बात को लेकर अभियुक्त चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू को काफी गुस्सा आ गया तथा पास में पड़े सिलबट्टे से मनीष तिवारी के सिर पर वार कर दिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1.चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू पुत्र जगदीश नारायण मिश्रा ग्राम गोनाह सूरतपुरा थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया ।
*बरामदगी का विवरण*
1. घटना मे प्रयुक्त सिलबट्टा(आलाकत्ल) ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.प्र0नि0 कल्यान सिंह सागर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
2.उ0नि0 दिनेश कुमार थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
3.का0 राजेश यादव थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
4.का0 अनिल सिंह यादव थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया ।