सामान्य समाधान दिवस वना खानापूर्ति सत्रह में मात्र एक का निस्तारण

*सामान्य समाधान दिवस वना खानापूर्ति सत्रह में मात्र एक का निस्तारण*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय की अध्यक्षता में किया गया जहां कुल 17 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस जिलाधिकारी को छोड़कर अन्य समाधान दिवस मात्र कोरम वनता जा रहा है जहां फरियादी तो कम अधिकारी भी समय से अनुपस्थित नहीं रहते शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में राजस्व के 4 पुलिस के 7 खाद्य रसद 3 अन्य 3 कुल 17 प्रार्थना पत्र में मात्र एक राजस्व का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस पर आए मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता पर है जहां फरियादियों को न्याय त्वरित मिलना है इसमे लापरवाही क्षम्य नहीं होगी
समाधान दिवस में एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे