मार्ग दुर्घतना मे घायल ताइक्वांडो खिलाड़ी की हुयी मौत
मार्ग दुर्घतना मे घायल ताइक्वांडो खिलाड़ी की हुयी मौत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर गौरी बाजार मार्ग पर मंगलवार को वनस्पति के समीप वाइक आमने सामने हुयी टक्कर मे घायल ताइक्वांडो की आज मौत हो गयी
जानकारी के अनुसार गौरी वाजार थाना क्षेत्र के पिपरा धनी गांव निवासी सोमनाथ गिरी पुत्र स्व रघुनाथ गिरी उम्र 23 वर्ष ताइक्वांडो का खिलाड़ी था वह बाइक से मगलवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोड़री मे अपने बहन के घर जाने के लिए निकला था जहा रुद्रपुर-
गौरीबाजार मार्ग पर वनस्पति चौराहे के पास मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए सीएचसी गौरी बाजार ले गये जहा डाक्टरो ने देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया चिकित्सकों ने हालात गंभीर देख गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जहा गुरुवार की सुवह रास्ते मे उसकी मौत हो गई जहां घर वालों में मौत की सूचना पर कोहरा मच गया