बकरी वाधने को लेकर हुयी मारपीट में साथ पर बलवा का मुकदमा दर्ज
बकरी वाधने को लेकर हुयी मारपीट में साथ पर बलवा का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भृगुसरी में बकरी वाधने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने मोनू के तहरीर पर सात के विरुद्ध बलवा का मुकदमा पंजीकृत किया
भगुसरी निवासी मोनू पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर निषाद ने दिए गए तहरीर में कहा कि 11 नवंबर को 7:30 बजे राम बदन के खेत में बकरी वाधने के विवाद को लेकर गांव के हैं राम वदन,रामाश्रय, रविंद्र ,वीरेंद्र ,गुड्डी, अमरावती, चंपा देवी ने दरवाजे पर चढ़कर गाली गुप्ता दिया जहां मेरी माता के मना करने पर लाठी डंडा और हथियार से लैस होकर मारा पीटा जिससे माता वुरी तरह घायल हो गए
पुलिस ने उक्त लोगो के विरुद्ध 147 148 323 352 307 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया