पुलिस ने बोलेरो से किया पांच पशु बरामद तस्कर फरार

पुलिस ने बोलेरो से किया पांच पशु बरामद तस्कर फरार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने गस्त के दौरान मंगलवार की रात्रि रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर गोनरिया के समीप चेकिंग के दौरान एक बोलेरो में लदा पांच पशु बरामद किया जहां तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव व हमराही विद्यासागर संदीप गहलोत श्याम कुवर के साथ रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर मंगलवार की रात गस्त पर थे कि पिङरा के तरफ से आ रही एक बोलेरो को रोका जहां तस्कर पुलिस को देखते भाग गए जहां पुलिस ने बोलेरो में लदे पाचँ बछडो को बरामद करते हुए वाहन को सीज कर अज्ञात पशु तस्कर के विरूद्ध पशु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया