सहारा श्री के निधन पर खोखा सिंह ने किया शोक व्यक्त कहा निधन से हुई अपूर्णनीय क्षति
सहारा श्री के निधन पर खोखा सिंह ने किया शोक व्यक्त कहा निधन से हुई अपूर्णनीय क्षति
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय (सहारा श्री) के निधन होने पर उनके परिवार के नजदीक सदस्य रहे पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज मैंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया
मालूम को कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय उम्र 75 वर्ष का निधन मंगलवार की रात्री मुंबई मे हो गया. जिनका इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में चल रहा था
सहारा समूह के प्रमुख
पार्थिव शरीर मुवई से बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा.
पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने कहा कि सहारा श्री के निधन से प्रदेश नहीं देश में भी एक अपूरणनीय क्षति हुई है वह बिहार के अररिया से निकलकर पूरे देश में सहारा श्री के नाम से मशहूर हुए उनका जीवन गोरखपुर की गलियों में लैवेट्रा स्कूटर से लेकर देश-विदेश में प्लेन तक( सहारा एयरलाइंस) तक का रहा
उन्होंने बताया कि उनका जन्म 10 जून 1948 को अररिया बिहार में हुआ था जहां वह सन 2001 में राष्ट्रीय नागरिक अवार्ड 2002 में बिजनेस मैन ऑफ़ द ईयर अवार्ड, बेस्ट इंडस्ट्रियलिस्ट अवार्ड, 2010 में विशिष्ट राष्ट्रीय उड़ान सम्मान, रोटरी इंटरनेशनल का वोकेशनल अवार्ड फार एक्सीलेंस तथा 2012 मे भारत के टॉप इनफ्लुएंशियल बिजनेसमैन में अवार्ड से नवाजा गया
सहारा श्री के निधन पर समाजसेवी महेश शुक्ला झाड़ू बाबा सहारा की टीम सहित लोगों ने शोक व्यक्त किया