बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्युष विहार में आयोजित हुआ खेल प्रतियोगिता का मेगा ऑडिशन

बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्युष विहार में आयोजित हुआ खेल प्रतियोगिता का मेगा ऑडिशन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर (देवरिया) रामचक स्थित प्रत्युष विहार रामचक स्कूल में मंगलवार को खेल-कूद प्रतियोगिता का मेगा ऑडिशन आयोजित किया गया
जिसके मुख्य अतिथि मनीष आनन्द मिश्र ने मां शारदे, भारत माता व पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन करने के बाद फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह ने आये अतिथियों को अंगवस्त्र व सम्मान चिन्ह भेंट कर स्वागत किया
स्कूल के विभिन्न भार वर्ग के बच्चों ने खो-खो, कबड्डी, दौड़, साइकिल रेस, फुटबॉल आदि खेलों में प्रतिभाग किया।
स्कूल मे आयोजित खो-खो कबड्डी दौड़ साईकिल स्लो-रेस आदि खेल मे विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया । साथ ही सभी बच्चों को बााल दिवस पर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई
इस अवसर पर यूट्यूब शिक्षक रविकान्त मणि त्रिपाठी, दीन सर राहुल शुक्ला, मंगेश गुप्ता, नित्यानंद यादव, डॉ0 अशोक कुमार सिंह, सचिन सिंह, महक बरनवाल, रामप्रवेश भारती उपस्थित रहे ।