रामजी सहाय पी जी कालेज मे विश्व ओजोन दिवस पर हुआ गोष्ठी आयोजन

,रामजी सहाय पी जी कालेज मे विश्व ओजोन दिवस पर हुआ गोष्ठी आयोजन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर रामजी सहाय पी जी कॉलेज मे शनिवार को भूगोल विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
जिसका शुभारंभ मुख्य आतीथि द्वारा माँ सरस्वती कालेज के संस्थापक स्व सहाय जी चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया
मुख्य अतिथि मुख्य नियंता डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने ओजोन की आवश्यकता व महत्ता पर प्रकाश डाला
पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्र भान वर्मा ने ओजोन पर और निर्माण के साथ -साथ मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के महत्व को समझाया और बताया कि इसे संरक्षण नही प्रदान किया गया तो त्वचा कैंसर,मोतियाबिंद, प्रजनन क्षमता में कमी,फसलों में उत्पादन क्षमता में कमी जैसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा,
डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने ओजोन के निर्माण और क्षरण तथा उससे पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र किया
गोष्ठी मे डॉ मनीष कुमार ,डॉ आनंद,डॉ शरद वर्मा, डॉ गौरव कुमार,डॉ दिव्या त्रिपाठी, क्षमा सागर, रजत पांडेय,जान्हवी सिंह,आकांक्ष सिंह,दीपिका,
अदिति,पूजा,सिंधु,खुशबू,प्रतिभा, अजय,सोनी यादव,अंशु यादव आदि छात्र -छात्राएं थी
संचालन डॉ देवेंद्र कुमार चौहान व मुकेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया