शादी का झांसा दे दुष्कर्म के आरोप में युवक पर मुकदमा दर्ज
शादी का झांसा दे दुष्कर्म के आरोप में युवक पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत एक युवक पर पुलिस ने शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है पिड़िता युवती ने दिए गए तहरीर में आर्यन निषाद पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने जहां शादी करने पर इनकार करते हुए भद्दी गालियां देने व जान से मारने की आरोप लगाया
पुलिस ने पिड़िता के तहरीर पर आर्यन निषाद पर धारा 376 504 506 417 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व लड़की के परिजन राम लक्षन चौकी पर लड़की भागने का उक्त युवक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया जहां पुलिस ने मस्कत से लड़की को खोज कर थाने ले आई थी जहां दोनों परिजन शादी को राजी थे लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया
राम लक्षन चौकी प्रभारी अनिल तिवारी ने कहा कि पिड़िता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है आरोपी को शीघ्र ही गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया जाएगा