दूग्धेश्वर नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल व ट्रस्ट बनाने को लेकर अधिवक्ताओं ने डीएम को दिया पत्रक

दूग्धेश्वर नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल व ट्रस्ट बनाने को लेकर अधिवक्ताओं ने डीएम को दिया पत्रक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया संपूर्ण समाधान दिवस पर आए जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को अधिवक्ता कृष्णमूर्ति त्रिपाठी व गोपीनाथ यादव ने पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल व ट्रस्ट बनाने को लेकर एक पत्रक मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाम जिलाधिकारी को दिया
पत्रक मे जनपद देवरिया से लगभग 20 किमी पश्चिम रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर है ,जहाँ स्वयं भू विराजमान है । जिनकी महत्त्ता का उल्लेख पदम पुराण हिन्दू शास्त्रों में भगवान महाकाल के उप ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात है इसका वर्णन चीनी यात्री ह्वेनसांग ने सन 760 ईसवी अपनी काशी की यात्रा करते समय रूद्रपुर मंदिर में पड़ाव बनाया जिसका उल्लेख अपने भाषा में किया जिसकी प्रतिलिपि मंदिर में स्थापित जिसकी प्रतिलिपि मंदिर में स्थापित है जहां श्रावण मास , मलमास , व शिवरात्रि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए अपनी हाजिरी बाबा के दरबार में लगाते हैं , जिसकी व्यवस्था स्थानीय स्तर से ले कर जिला स्तर के आलाधिकारी प्रतिभाग करते है जिसकी निगरानी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है , लेकिन भाग्य या दुर्भगय कहे कि मंदिर आज भी पर्यटन स्थल /ट्रस्ट नही हो पाया मंदिर की व्यवस्था/संचालन महंथो द्वारा की जाती है लेकिन निजी स्वार्थ के चलते मंदिर का विकास नही हो पा रहा है
जिस पर जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से मंदिर की पत्रावली लेकर कार्यालय आने को कहा