जिलाधिकारी ने 23 दिव्यांगों को दिया दिव्यागंता का प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी ने 23 दिव्यांगों को दिया दिव्यागंता का प्रमाण पत्र
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में लगाए गए कैंप में डी डी ओ कृष्णकांत राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा उप जिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने नगर व क्षेत्र के नशहरा वार्ड निवासी नेहा पांडे, जोगिया बुजुर्ग निवासी सत्येंद्र ,बेलकुंडा निवासी राममूरत ,रामज्ञा, लालपुर निवासी अरुण ,करमेल बनरही निवासी विकास पासवान ,होली बलिया निवासी पन्नेलाल लाला टोल निवासी जितेंद्र चौहान, एकला मिश्रौलिया निवासी तारा, लालपुर निवासी निशा पासवान लक्ष्मीपुर निवासी गुड़िया शर्मा सहित 23 दिव्यांग जनो को दिव्यांग का प्रमाण पत्र दिया गया
डीडीओ कृष्णकांत राय ने बताया कि सभी दिब्यागं जनों का प्रमाण पत्र के साथ यू.डी.आई .डी जनरेट कर दिया गया है
प्रमाण पत्र वितरण में ए
सी एमओ डॉक्टर सती राम, डॉक्टर केशव प्रसाद डॉक्टर इनायत हुसैन डॉक्टर नरेंद्र कुमार नवीन डॉक्टर बृज नारायण यादव आदि लोग थे