अधिकारी फील्ड में भ्रमण कर जनता की समस्याओं से अवगत हो निस्तारण करें- डी. एम

अधिकारी फील्ड में भ्रमण कर जनता की समस्याओं से अवगत हो निस्तारण करें- डी. एम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
न्यायालय के आदेश के अवेहलना पर डीएम ने महिला को जेल भेजने का दिया निर्देश
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 81 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 6 का निस्तारण हुआ
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आयोजित समाधान दिवस में कहां की अधिकारी फील्ड में भ्रमण कर जनता से रूबरू होकर उनके समस्याओं को सुनकर निस्तारण करें
उन्होंने रूद्रपुर न्यायालय के गायव फाइल की शिकायत पर नाराजगी जताई
उन्होंने लेखपालों से कहा कि वह फील्ड में भ्रमण करें तथा उनके समस्याओं से अवगत हो ताकि प्रार्थना पत्र पर जवाव दे सके
जिलाधिकारी ने साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत पर नाराजगी जताई और कहा कि नगर पंचायत का कूड़ा एमआरएफ सेंटर पर ही गिरावे
समाधान दिवस पर सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई की पाना देवी के प्रार्थना पत्र पर लेखपाल की क्लास लगाई जहां न्यायालय के आदेश न मानने पर महिला को जेल भेजने का निर्देश दिया मेदनापुर निवासी आयुष त्रिपाठी में निवास प्रमाण पत्र तथा पिपरा कछार निवासी रामाज्ञा ने पंचायत भवन से सैयद बाबा के मजार तक इंटरलॉकिंग, परसा जंगल निवासी रामजी शर्मा ने अवरोध हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया ,वहीं कोईलगढ़हा निवासी चंद्रभान पटेल ने पत्थर नस्ल के बाद पटीदारों द्वारा मेड़बंदी रोकने का प्रार्थना पत्र दिया मस्जिद वार्ड निवासी अंकिता सिंह ने पानी के निकासी की शिकायत की
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्र का पुलिस राजस्व कर्मी से सामजस्य स्थापित कर समय वद्ध समय से प्रार्थना पत्र का निस्तारण करावे इसमें लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी
समाधान दिवस पर राजस्व के 37 पुलिस के 21 विकास 6 खाद्य सुरक्षा 1, समाज कल्याण विभाग दो अन्य 14 प्रार्थना पर पड़े जिसमें राजस्व के 6 का निस्तारण हुआ
संपूर्ण समाधान दिवस में एस डीएम विपिन कुमार द्विवेदी तहसीलदार के के मिश्रा क्षेत्राधिकारी जिला जीत सिंह
एक्सियन बाढ़ नरेंद्र जड़िया ,एक्सियन पी डब्लू दी आरके सिंह अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव डी पी ओ कृष्ण कान्त राय अन्य विभाग के अधिकारी सहित रुद्रपुर ,सुरौली मदनपुर, गौरी बाजार की पुलिस के साथ राजस्व कर्मी उपस्थित थे