अखंड कीर्तन के समापन पर हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन

अखंड कीर्तन के समापन पर हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया श्री दुग्धेश्वरनाथ रुद्रपुर मन्दिर परिसर में विश्वकल्याणार्थ सार्वजनिक सहयोग से एक माह तक अनवरत चल रहे “अखंड संकीर्तन”का समापन संत परमानंद गिरि मंदिर के पीठाधीश्वर रमाशंकर भारती विद्वान कृपा शंकर मिश्रा द्वारा द्वारा विधि विधान के साथ किया गया जहां आयोजक कर्ता के सदस्य गण व श्रद्धालुओं ने हवन भी किया
समापन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व भाजपा के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी समापन पर सम्मिलित होकर पूजन अर्चन किया
इस दौरान अखंड कीर्तन के समापन के उपरांत दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे बने वहुदेशील हाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
आयोजक मण्डल के संरक्षक पीठाधीश्वर श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर महंत श्री रमाशंकर भारती रामजतन पुजारी अखंड कीर्तन में श्रद्धालुओं द्वारा किए गए जांच आयोग में श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया
समापन पर कौशल किशोर सिंह जयबहादुर गौतम ,सुनील कुमार गुप्ता मनोज रूंगटा त्रिभुवन वर्मा, संजय गार्ड,रूद्रनाथ मिश्र , उत्कर्ष रावत , भोला गुप्ता ,दीपचंद वर्मा दिग्विजय सिंह शिव शंकर कशौधन सदस्य सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।