नायव तहसीलदार के पदोन्नत होने से तहसीलदार के साथ नायव का भी सीट हुआ रिक्त

नायव तहसीलदार के पदोन्नत होने से तहसीलदार के साथ नायव का भी सीट हुआ रिक्त
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में कार्यरत नायव तहसील दार कर्ण सिंह का तहसीलदार के पद पर पदोन्नत होने से शासन द्वारा उनका तबादला गैर जनपद कर दिया गया जिससे नायव तहसीलदार व तहसीलदार दोनों की सीट रिक्त हो गई
मालूम है कि रुद्रपुर तहसीलदार अभय राज पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने से शासन द्वारा उन्हे निलंबित कर मुख्यालय अटैच कर दिया गया था जहां नायव तहसीलदार कर्ण सिंह को प्रभारी तहसीलदार बनकर कार्यभार देख रहे थे जहां आज शासन द्वारा जारी सूची में नायव तहसीलदार कर्ण सिंह का तहसीलदार के पद पर पदोन्नति हो गया जहां शासन द्वारा उनका तबादला गैर जनपद महाराजगंज के लिए हो गया जहां रुद्रपुर तहसील में नायव तहसीलदार व तहसीलदार दोनों पद रिक्त हो गया