बीसी संचालकों को पुलिस ने दिया नोटिस कहां अपनी सुरक्षा स्वयं करें

बीसी संचालकों को पुलिस ने दिया नोटिस कहां अपनी सुरक्षा स्वयं करें*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर व गौरी बाजार थाना के अंतर्गत हुई लूट का मामला
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल के थानों में ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप है जहां व सुरक्षा को लेकर बी सी की दुकानों का निरीक्षण करते हुए उनके मानक को बताते हुए स्वयं की सुरक्षा की नोटिस भेजा है हालांकि नोटिस पर किसी का हस्ताक्षर या मोहर नहीं है लेकिन पुलिस द्वारा बी संचालकों को नोटिस की जा रही है नोटिस मिलने से वी सी संचालकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है
मालूम होगी रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत बैरिया चौराहे पर तथा गौरी बाजार थाना क्षेत्र की कटाई पर वी सी से लूट का मामला हुआ था जहां उच्च अधिकारियों द्वारा घटना का निरीक्षण भी किया तथा अपने मातहतो को आवश्यक निर्देश दिया
जहा रूद्रपुर कोतवाली की पुलिस में सभी दुकानों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही वहीं एकौना थाना क्षेत्र के बी संचालकों में एकौना पुलिस ने नोटिस भेज कर स्वयं की सुरक्षा करने व घटना होने पर स्वंय की जिम्मेदारी की बात कही हालांकि नोटिस पर पुलिस का कोई मोहर या हस्ताक्षर नहीं है लेकिन नोटिस पुलिस द्वारा ही दिया जा रहा है जिसे लेकर बी संचालकों में उहापोह की स्थिति बनी है
मानव को धत्ता बताते हुए कुकुरमुत्ता की तरह खुल रहे हैं ग्राहक सेवा केंद्र
रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों ग्राहक सेवा केंद्र है जो बैंकों से गर्वन होते हैं जहां एजेंसियो का बैंक से एग्रीमेंट होता है जहां एजेंसी बैंक के लोकेशन पर ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाती है लेकिन एजेन्सी नियमों को धत्ता बताते हुए बिना मानक के ग्राहक सेवा केंद्र खोल रही हैं सूत्रों के माने तो हर ग्राहक सेवा केंद्र का जगह निर्धारण होता है लेकिन वह कागज मे
सही पता के विपरीत ग्राहक सेवा केंद्र खोले हैं जिनको बैंक से लेकर एजेंसी तक को पता है लेकिन घटना होने पर पुलिस खाक छानती है