सपाइयो ने झंडारोहण कर शहीदों को किया याद

सपाइयो ने झंडारोहण कर शहीदों को किया याद
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मेन मार्केट बरई वार्ड स्थित कैंप निर्वतमान अध्यक्ष डा शंशाक शेखर गुप्त के कार्यालय पर सच्चे लोहिया जी के अनुयायी जगदीश जयसवाल एवं समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाफिज शहादत हुसैन अंसारी के द्वारा झंडारोहण कर देश के प्रति कुर्बान हुए महान पुरुषों को याद किया गया
इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया
झण्डा रोहण मे पूर्व सभासद लल्लन गुप्ता रामकेवल यादव फखरुद्दीन जी, शंकर जयसवाल जितेश यादव दीपू यादव महंत यादव, संतोष यादव , निबही के प्रधान राधेश्याम प्रजापति, विद्यानंद जायसवाल अभिषेक जायसवाल , आनंद जयसवाल जी, हर्ष जयसवाल , सूरज मौर्य, शिवानंद भारती रमेश साहनी धीरेंद्र पाठक , पारसनाथ तिवारी, शेषनाथ गुप्ता आदि व्यापारीगण एवं सपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।