रुद्रपुर मेरा घर,महाविद्यालय मेरा परिवार डॉ रतन पाल सिंह* *दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ समापन

रुद्रपुर मेरा घर,महाविद्यालय मेरा परिवार डॉ रतन पाल सिंह
दीक्षारम्भ कार्यक्रम का हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम के समापन विधान परिषद डॉ रतन पाल सिंह सिंह ने कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय राम जी सहाय के व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित किया,
डॉ रतन पाल सिंह ने कहा कि मैं यहाँ अतिथि बनकर नही बल्कि परिवार का सदस्य बनकर आया हूँ,रुद्रपुर मेरा घर है, महाविद्यालय मेरा परिवार है, घर को सजाने संवारने में मेरी जहाँ भी जरूरत होगी मैं सदैव उपलब्ध हूँ,
प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पांडेय ने अपने भाषण मे विधायक जी के साथ छात्र जीवन से जुड़े अपने रिश्तों को याद करते हुए कहा कि कहा मा. एमएलसी साहब एक कर्मठ,जुझारू,अध्धयन शील,अनुशासित व्यक्ति रहे हैं, इसीलिए महाविद्यालय ने ऐसे व्यक्तित्व को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है, जिससे हमारे विद्यार्थी उनसे प्रेरित हो सकें,
उन्होंने विधायक जी से अपने महाविद्यालय के शैक्षिक विकास के लिए सहयोग मांगा,
उन्होंने कहा हमे शिक्षा मे अपडेट रहने की जरूरत है नही तो हम पीछे रह जाएंगे,नई तकनीकी से घबराने की नही बल्कि उसको चुनौती के रूप में स्वीकार करके अपनाने की जरूरत है,
इस अवसर पर,डॉ नरेंद्र शर्मा,डॉ गौरव पांडेय,डॉ विमल,डॉ शरद वर्मा,डॉ आनंद मोहन,डॉ अजय पांडेय, डॉ रेखा पांडेय,डॉ सुधीर श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र कुमार,डॉ विनीता दीक्षित, डॉ सुधीर दीक्षित,डॉ दिव्या त्रिपाठी,, धीरज कुमार,शीतल,संजय कुमार,मुकेश चौधरी सहित कर्मचारी एव छात्र -छात्राओं की उपस्थिति थी