नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारंभ किया राजेश श्रीवास्तव

नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारंभ किया राजेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पीजी कॉलेज मे आयोजित नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित महाविद्यालय के संस्थापक स्व .रामजी सहाय के पुत्र श्री राजेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती एव स्व सहाय की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया जहा महाविद्यालय परिवार माल्यार्पण कर स्वागत किया
राजेश श्रीवास्तव ने नवागंतुक छात्र छात्राओं को मेहनत से पढ़ने की ,अनुशासन में रहकर अपने कार्य करने की सलाह दी।
प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको उच्च उच्च शिक्षा लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिससे जो आपके चतुर्मुखी विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि नई शिक्षा नीति जिम्मेदारी के साथ साथ जवाबदेही भी तय करती है। मुख्य नियंता डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के अनुशासन नियम ड्रेस कोड आदि समस्त बातों से अवगत कराया तथा अनुशासन में रहने की हिदायत दी।
डॉक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के स्वर्णिम इतिहास के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।
डॉ शरद वर्मा द्वारा नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला गया जिसमे उन्होंने विद्यार्थियों को सीबी सीएस तथा सेमेस्टर प्रणाली की जानकारी दी । प्रोफेसर संतोष कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी
कार्यक्रम का संचालक मनीष कुमार ने की
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी बंधु एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।