तहसील अध्यक्ष संकट मोचन जिला संयोजक ,सहसंयोजक रामदास यादव बने

तहसील अध्यक्ष संकट मोचन जिला संयोजक ,सहसंयोजक रामदास यादव बने
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार कश्यप ने देवरिया जनपद के रिक्त अध्यक्ष सीट को देखते हुए नये गठन तक रुद्रपुर लेखपाल संघ के अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी को जिला की जिम्मेदारी देते हुए जिला संयोजक व रामदास यादव को सहसंयोजक मनोनीत किया गया प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार कश्यप द्वारा जारी 10 अगस्त के पत्र में कहा गया कि देवरिया के जिलाध्यक्ष की पदोन्नति के दौरान अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था और कार्यकारी के कार्यकाल का भी समय समाप्त हो चुका था जिसके बाद प्रांत के निर्देश पर 13 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई थी उसके पूर्व ही जिला मंत्री द्वारा त्यागपत्र दे दिया गया जिसको देखते हुए संगठन के संचालन हेतु तत्काल प्रभाव से कमेटी भंग कर एक तर्दश कमेटी गठित की गई जिसमें रुद्रपुर तहसील के लेखपाल सघ के तहसील अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी को जिला संयोजक व रामदास यादव को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है पदाधिकारी के नियुक्त पर लेखपाल योगेंद्र तिवारी मनीष गुप्ता शिव शंकर गुप्ता मयंक गुप्ता नागेंद्र बहादुर रतन यशवंत लाल अरविंद सिंह चंद्रभूषण तिवारी अजीत पांडे आदि ने बधाई दी