देवरिया के मशहूर सुपरस्टार भोजपुरी गायक प्रमोद पांडे व्यास

देवरिया के मशहूर सुपरस्टार भोजपुरी गायक प्रमोद पांडे व्यास
वाहिद अंसारी की रिपोर्ट
जनपद देवरिया ग्रामीण क्षेत्र चकिया पोस्ट भटनी दादन के मशहूर सुपरस्टार कहे जाने वाले भोजपुरी गायक कलाकार प्रमोद पांडे व्यास जो अपने अच्छे गायन की वजह से गोरखपुर पूर्वांचल में ही नहीं दिल्ली जैसे महानगरों में भी इनकी साफ-सुथरी अच्छी गायकी की वजह से लोग इनकी प्रशंसा कर रहे हैं। जब संबंधित खबर के संवाददाता ने इन से मुलाकात करते हुए, संगीत से जुड़े इनके जीवन परिचय को जानने की कोशिश की तो प्रमोद पांडे व्यास ने बातचीत के दौरान बताया हमें संगीत से बचपन से ही लगाव है एवं 2005 से हमने भोजपुरी गायकी के क्षेत्र में पहला कदम रखा और हमारा संगीत का पहला सफर दिल्ली एवं हरियाणा जैसे बड़े शहरों से शुरू हुआ जहां पर हमारे अच्छे गीतों को श्रोताओं ने काफी पसंद किया एवं सराहा। प्रमोद पांडे व्यास ने बताया हमारे अच्छे गीतों से प्रभावित होकर गुड़गांव, दिल्ली, हरियाणा, जैसे बड़े शहरों से लोगों ने हमें पुरस्कृत करते हुए बहुत सारे मेडल देकर भी सम्मानित किया गया है। प्रमोद पांडे व्यास इन सभी कामयाबी का श्रेय अपने माताजी को मानते हैं जिनके आशीर्वाद के द्वारा ही वह यहां तक सफल हो सके। बातचीत के दौरान उन्होने आगे के लक्ष्य के बारे में बताया की भोजपुरी को एक साफ सुथरा संगीत माना जाता है लेकिन किसी भोजपुरी गायक का नाम ना लेते हुए उन्होंने बताया की आजकल जो कुछ भोजपुरी गीतों को गंदगी के साथ समाज में परोसा जा रहा है, जो अच्छे लोग हैं जो पुराने समय से भोजपुरी गीतों को सुनते आ रहे हैं उन्हें ऐसे गीतों को सुनते हुए या अपने घर में इन गीतों को बजाते हुए शर्मिंदगी होती है। प्रमोद पांडे व्यास ने बताया हमारा लक्ष्य भोजपुरी संगीत से पैसा कमाना नहीं बल्कि हम अपने अच्छे साफ-सुथरे भोजपुरी गीतों के जरिए पुराने भोजपुरी संगीत को फिर से जीवित कर सके। प्रमोद पांडे व्यास ने अपने एक चर्चित गीत माई बिना घरवा अन्हार ला ग ता के बारे में भी बताया जिसकी श्रोताओं ने काफी प्रशंसा की थी। प्रमोद पांडे व्यास ने अपने यूट्यूब चैनल के बारे में भी बताया कि हमारे चैनल पर जो भी भोजपुरी संगीत अपलोड है कोई भी श्रोता उन सभी गीतों को अपने परिवार के बीच बैठकर भी इन सभी गीतों को सुन सकता है।