जे.ई व ठेकेदार के मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों का किया मुकदमा
जे.ई व ठेकेदार के मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों का किया मुकदमा*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
शटडाउन को लेकर मंगलवार को हुई थी घटना
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत रुद्रपुर नगर में कार्यरत अवर अभियंता व ठेकेदार से मंगलवार को शटडाउन को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर पर अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है
हालांकि दोनों पक्षों ने अलग-
अलग तहरीर देकर एक दूसरे पर मारने पीटने का आरोप लगाया है
रुद्रपुर नगर के अवर अभियंता राजेश कनौजिया ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर ने कहा कि मंगलवार को हम अपने स्टाफ के साथ लाइन चेक कर रहे थे कि टटवा निवासी अतुल सिंह मोटरसाइकिल से कुछ साथियों के साथ शटडाउन मांगने लगे जहां हमने शटडाउन अपने कर्मचारी या नामित फार्म देने को कहा तो उत्तेजित होकर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिए जहां भीड़ जुटने पर भाग गए
पुलिस ने अवर अभियंता के तहरीर पर टड़वा निवासी अतुल सिंह व एक अज्ञात के विरुद्ध अपराध संख्या 337/ 23 धारा 323 504 506 353 186 व हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है
इधर समय कंट्रक्शन के प्रोपराइटर अतुल सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अवर अभियंता पर मारने पीटने का आरोप लगाया
दिए गए तहरीर में अतुल सिंह ने कहा कि लेजर पावर कंपनी से हमे समय कंस्ट्रक्शन को नगर के जर्जर तार व पोल बदलने का कार्य मिला है जो भारत सरकार की योजना है जिसके तहत मै कार्य कर रहा हूं जहां मंगलवार को हम मजदूरों का हवाला देकर अवर अभियंता से शटडाउन मांगा तो उन्होंने गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा और मुझे मेरे जेब से 4750 भी निकाल लिया जहां हमारे ड्राइवर राम आशीष पासवान व सुबोध मौर्य ने मेरी जान बचाई
पुलिस ने अतुल के तहरीर पर अवर अभियंता राजेश कन्नौजिया पुत्र महेश राम के विरुद्ध 323 504 506 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
खैर जो भी हो इस मामले को राजनीतिक दबाव से जोड़कर देखा जा रहा है
इधर और अभियंता राजेश कन्नौजिया ने कहा कि इस मामले को अपने संगठन में ले जाऊंगा