भाजपाइयों ने जे ई पर लगाया आरोप कहा- सरकार की योजनाओं मैं पहुंचा रहे हैं बाधा
भाजपाइयों ने जे ई पर लगाया आरोप कहा- सरकार की योजनाओं मैं पहुंचा रहे हैं बाधा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया भारत सरकार की रिवैंप योजना के तहत देवरिया जनपद तहत क्षेत्र व नगर मे जर्जर तार एवं पोल बदलने का कार्य पावर लेजर कंपनी को मिला है जहा पूर्व मंत्री /विधायक जयप्रकाश निषाद विधायक के प्रयास से रुद्रपुर नगर व क्षेत्र का जर्जर तार पोल बदला जा रहा है
जहां रुद्रपुर नगर का कार्य समय कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर अतुल सिंह द्वारा कराया जा रहा है
जहां रुद्रपुर में कार्य अवर अभियंता द्वारा राजेश कनोजिया द्वारा सरकार की योजनाओं में कार्य प्रगति को लेकर बाधा पहुंचा जा रहा है
भाजपाइयों ने कहा कि कांट्रैक्टर द्वारा तारों को बदलने के लिए क्षेत्र के अवर अभियंताओं से शट डाउन मांगा जा रहा है जहां बीते दिन रुद्रपुर के अवर अभियंता राजेश कनोजिया से अतुल सिंह ने शटडाउन मांगा तो उन्होंने उत्तेजित होकर मार पीट दिया और अतुल के विरुद्ध थाने में मुकदमा करा दी
भाजपाइयों ने कहा कि रुद्रपुर नगर व क्षेत्र के जर्जर पोल व तार हो चुके हैं जहां विधायक जी के अथक प्रयास से तार व पोल बदला जा रहा है
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर भी रात्री निवास न करने तथा जनता का फोन नहीं उठाने सहित दलालो के माध्यम से हर कार्य में सुविधा शुल्क मांगने का भी आरोप लगाया इससे सरकार की भी छवि खराब हो रही है
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कमलेश सिंह रामसंतोष शुक्ला वैभव सिंह जिलामंत्री महेश मणि संगम धर दूबे, कौशल किशोर सिंह, गिरीश नारायण सिंह सुनील कुमार गुप्ता, ऋषि सिंह, मुन्ना दूबे, विशाल द्विवेदी, तेज
प्रताप गुप्ता,उत्कर्ष रावत, आईटी निखिल गुप्ता, राकेश चौहान, शैलेश यादव, चंद्रशेखर कश्यप ने माग किया कि ऐस अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से हटाया जाय तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण निलंबित कर तत्काल प्रभाव से उनकी गिरफ्तारी की जाए और विभाग ठीकेदार अतुल सिंह पर दर्ज मुकदमा वापस ले वरना हम लोग विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं