पिड़िता के तहरीर पर पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज

पिड़िता के तहरीर पर पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर भटवली निवासी ममता देवी के तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 5 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है
फतेहपुर भटवली निवासी ममता देवी पत्नी जितेंद्र ने दिए गए तहरीर में कहां की विगत 8 वर्षों से मेरे पति व सास देवर नंदोई प्रताड़ित कर रहे हैं जहां बीते जुलाई में 8 जुलाई को मेरे पति व देवर लोग मारपीटे व जान से मारने की धमकी दी है पुन 9 जुलाई व 27 जुलाई को भी मारे पीटी जिसकी सूचना हम अपने मायके दी जहां मेरी मां श्यामा देवी पत्नी स्वर्गीय विष्णु निवासी साहपुर उभव जिला बलिया इंद्रावती व फुलवरिया के साथ आई जहां पूछने पर मेरे पति जितेन्द्र , देवर विशाल, सास शान्ती देबी व कृतपूरा निवासी नंदोई जम्मू ने दौड़ा कर मारा पीटा पुलिस ने ममता देवी के तहरीर पर 498 323 506 के तहत उक्त व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया