मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शीलाफलकम का किया उदघाटन

*मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शीलाफलकम का किया उदघाटन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*
रूद्रपुर देवरिया आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रदेशव्यापी क्रार्यक्रम मे नगर पंचायत रुद्रपुर के कार्यालय मे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ एवं हर घर तिरंगा के अवसर पर क्रांतिकारियों की गौरवगाथा को प्रकट करते शिलापट्ट (शिलाफलकम्) का उद्घघाटन बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने किया किया
तत्पश्चात स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि दी
अवसर पर अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव, वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला,सभासद उपेन्द्र मास्टर, अंकित त्रिपाठी, अजय जायसवाल, सुशील मद्धेशिया,सत्येंद्र रावत, टिंकू पांडे,पंकज पांडे,विजय यादव, सुशील निगम, सज्जाद अली,अनिल पांडेय,राजन चौधरी,मुकेश विश्वकर्मा सहित समस्त कर्मचारी थे