परिवार में कथा श्रवण से सात पुस्त के पूर्वज होते हैं तृप्त- मृदुल जी महाराज

परिवार में कथा श्रवण से सात पुस्त के पूर्वज होते हैं तृप्त- मृदुल जी महाराज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
रूद्रपुर देवरिया सात दिवसीय संगीतमय कथा का शुभारंभ मुजफ्फर नगर के महालक्ष्मी इक्लेव मे हुआ
कथा शुभारंभ के पूर्व नगर में भव्य कलश शोभयात्रा निकाला गया जहा 101सुहागिन महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर ढोल नगाड़ो के वीच नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुँची जहा प्रातः काल की बेला कलश यात्रा का मनोहारक दृश्य था
श्री मदभागवत कथा पुराण के प्रथम दिन कथा शुभारंभ पर कथा के आयोजन /यजमान ने प्रसिद्ध कथावाचक मृदुल जी महाराज को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया
कथाव्यास श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी ने कहा कि जब हमारे कई जन्मो के पुण्य उदित होते है और भगवान की विशेष कृपा होती है तब हमें श्री मद भागवत महा पुराण कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है
जिनके परिवार में एक बार कथा हो जाती है उसके सात पुस्त के पूर्वज तृप्त हो जाते है
. महाराज श्री ने गोकर्ण धुंधकारी का उपाख्यान सुनाकर कर व सुंदर सुन्दर भजन श्रवण कराकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया
कथा के आयोजक गुप्ता परिवार मे कथा के आज मुख्य यजमान अंकित गुप्ता थे जिन्होंने स परिवार पूजन कराया
कथा श्रवण मे पुनीत गुप्ता प्रदीप गुप्ता मिथिलेश गुप्ता रेणु गुप्ता अभिनव गोयल आदि हजारो श्रद्धालु उपस्थित रहे