खुली बैठक में भभौली के कोटेदार का हुआ चयन

खुली बैठक में भभौली के कोटेदार का हुआ चयन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया ग्राम भभौली में रिक्त कोटे की दुकान को लेकर आज मंगलवार को प्राइमरी स्कूल के परिसर में खुली बैठक हुयी जहा कोटे की दुकान का चयन गहमा गहमी के पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया। कोटा चयन मे चार लोगो ने दावेदारी पेश की थी जिसमे शिवशंकर को अधिक मत मिला कोटे दार का चयन हाथ उठाकर किया गया मालूम हो ग्राम भभौली की राशन की दुकान अनिमियता के कारण निलंबित चल रही थी जहां दुकान बगल के सटे गांव दीनापार में अटैच कर दिया गया था जहां लोगों को राशन विलय आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक से लेकर तहसील तक कोटा चयन की बात कही जिसको लेकर तमाम तिथियां पड़ी जहां आज मंगलवार को
शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोटे की दुकान के चयन के लिए पर्यवेक्षक एवं एडीओ पंचायत, एडीओ व ग्राम विकास अधिकारी के देखरेख मे प्राइमरी स्कूल मे खुली बैठक हुयी जिसमे
कोटे के दावेदार के रूप में चार लोग थे जिसमे शिवशंकर को 267, रफीक को 240, आर गुप्ता को 40, तेजपाल को शून्य लोगो का बहुमत मिला
जहा कोटा का दुकान शिवशंकर के पक्ष मे हुआ
कोटा चयन मे सुभाष पांडे शैलेंद्र पांडे दीपक पांडे हरि पांडे अजय पांडे ओमप्रकाश चौरसिया राजेश पांडे विनोद कुमार नींबू निषाद लक्ष्मण निषाद संजय पांडे हरेंद्र पांडे गांव के आदि गाव वासी मौजूद थे