डी एम के जारी सूची में नगर के आधा दर्जन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम तक नहीं

डी एम के जारी सूची में नगर के आधा दर्जन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम तक नहीं
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर गांव से लेकर शहरों तक के विकास की योजनाओं के शिलापदृ पर नाम लिखा जाना है जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय से जनपद में 47 लोगों की सूची जारी की गई है जिसमें रुद्रपुर तहसील के ग्रामीण के छ: तथा नगर के एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम है जबकि आधा दर्जन स्वतंत्र संग्राम सेनानी का नाम नहीं है जिनको सरकार द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही है
जिला के जिलाधिकारी द्वारा जारी लिस्ट में रुद्रपुर तहसील के रामलाल सिंह छपरा खुर्द शिवनारायण सिंह नगवा खास जमुना राम नगवा खास भागवत सिंह नारायनपुर, राम प्रताप सिंह भरौली, भवानी प्रसाद सिसवा तथा रुद्रपुर नगर के फुलवरिया मोहल्ला जीत नारायण सिंह का नाम है
जबकि सूत्रों के माने तो रुद्रपुर के स्व राजा उदित नारायण सिंह, स्व सुर्यबली सिंह ,स्वर्गीय राम जी सहाय ,स्वर्गीय कैलाशपति गुप्ता, स्वर्गीय फकीरचंद, स्वर्गीय राम लखन गुप्ता आदि का भी नाम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी में लिया जाता है जहां बहुत तेरे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को केंद्र व राज्य सरकार के पेंशन का भी लाभ मिलता है जहां कुछ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र व पौत्र भी नौकरी का लाभ उठा रहे हैं ऐसे में इन लोगों का नाम नाहोना चिंता दायक विषय है