जे ई ने ठेकेदार के विरुद्ध मारने व गाली गुप्ता देने की थाने में दी तहरीर

जे ई ने ठेकेदार के विरुद्ध मारने व गाली गुप्ता देने की थाने में दी तहरीर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर उपकेंद्र के रुद्रपुर नगर में कार्यरत अवर अभियंता ने मंगलवार को ठेकेदार के विरुद्ध गाली गुप्ता देने व मारने पीटने के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी जहां मुकदमा लिखे जाने तक उपखंड अधिकारी सहित सभी जे ई उपस्थित थे
अवर अभियनता राजेश कन्नौजिया ने रूद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि मंगलवार को हम नाथबाबा स्थित बिजली घर के सामने लाइन चेक कर रहे थे कि टड़वा निवासी अतुल सिंह अपने कुछ साथियों के साथ मोटरसाइकिल से आकर शट डाउन मांगने लगे जहां शटडाउन हम अपने कर्मचारी या नामित फॉर्म को देने की बात कही तो उत्तेजित होकर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगे जहां भीड़ इकट्ठा होने पर भाग गए
जे ई ने कहा कि इसके पूर्व भी कई सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया है
तहरीर देते समय उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव अवर अभियंता संयुक्त कर्मचारी मौजूद थे