पूर्व विधायक खोखा सिंह ने एस डी ओ के रात्री निवास न करने का डीएम व ए.सी को दिया पत्रक

पूर्व विधायक खोखा सिंह ने एस डी ओ के रात्री निवास न करने का डीएम व ए.सी को दिया पत्रक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक अनुग्रह नारायन उर्फ खोखा सिंह ने पकड़ी के उपखंड अधिकारी के रात्री निवास न करने तथा पकड़ी व पचलड़ी में बैठने की तिथि निर्धारित को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी देवरिया व अधीक्षण अभियंता विद्युत को एक पत्रक दिया
दिये गये पत्रक मे पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ ओखा सिंह ने कहा कि पकड़ी उपकेंद्र पर एसडीओ के रूप में चंदन जयसवाल कार्यरत हैं जिनके अंतर्गत पचलड़ी बिजली घर भी आता है जो रुद्रपुर कछार क्षेत्र मे स्थित है जहां के गांव राप्ती व गोरा के नदी के बीच में बसा है जहां के कार्यरत अधिकारियों के रात्री निवास न करने से आम उपभोक्ता को परेशानी होती है
उन्होंने कहा कि एसडीओ पकड़ी उप केंद्र पर कार्यरत हैं जिनके अंतर्गत पचलड़ी भी आता है लेकिन वहां की जनता को पचलड़ी व पकड़ी बैठने की तिथि निर्धारित न होने से पचलड़ी से लेकर पकड़ी तक का चक्कर लगाना पड़ता है ऐसे में एसडीओ की तिथि वार पकड़ी व पचलड़ी बेठने की निर्धारित की जाए जिससे आम उपभोक्ता को परेशानी न हो
उन्होंने कहा कि वहां के विद्युत अधिकारी से लेकर जे ई तक उपभोक्ता का फोन रिसीव नहीं करते जबकि सरकार द्वारा स़ि यू जी नंबर पर प्रदत्त किया गया है ताकि उपभोक्ता अपनी परेशानी से अवगत करा सके साथ ही इनके मनमाने पन से उपभोक्ता त्रस्त हैं
उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर उपखंड अधिकारी के रात्री निवास करने
तथा पकड़ी व पचलड़ी बैठने की तिथि निर्धारित नही हुयी तो मजबूरन धरना पर बैठने को बाध्य होंगे
ज्ञापन देने वालों में शब्बीर नेता डॉ रणविजय सिंह रत्नेश सिंह आदि कार्यकर्ता थे