नवागत डीएम के समक्ष शिकायतों की लगी भरमार कुल 106 प्रार्थना पत्र में नौ का हुआ निस्तारण

*नवागत डीएम के समक्ष शिकायतों की लगी भरमार कुल 106 प्रार्थना पत्र में नौ का हुआ निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
पैमाइश की अधिक शिकायत पर डी एम ने की नाराजगी जाहिर
रुद्रपुर देवरिया संपूर्ण समाधान दिवस रुद्रपुर तहसील के सभागार में नवागत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जहां कुल 106 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के नौ का निस्तारण किया गया
शनिवार को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के समक्ष आये प्रार्थना पत्र में किशन देव निवासी नारायनपुर में पट्टा की जमीन में बना रहे मकान को कुछ लोगों द्वारा रोके जाने का प्रार्थना पत्र दिया, पचलड़ी निवासी अमित ने बंधा पर अनाधिकृत रूप से कट रहे मांस को उसे हटाने और अयंत्र हटाने के लिए कहा जहां डी एम ने एस ओ एकौना को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए कहा
पूर्वी तिवारी टोला निवासी गोरख ने कहा कि ग्राम कुसमहा में बैनामा की जमीन लिए हैं जहा गांव के फुलेना से जबरदस्ती रोक रहे जिस पर डीएम ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से मौके पर जाकर देखने के लिए कहा अधिवक्ता कृष्णमूर्ति ने नगर के मुख्य मार्गों पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत की जिस पर डीएम ने ई ओ रुद्रपुर को तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा ,अमोनी निवासी अजय चौरसिया ने कहा कि गाहिला दुधैला के निजि जमीन मे विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा है जिससे मकान निर्माण में दिक्कत आ रही है ङी एम ने एक्सियन विद्युत को आदेशित किया प्रार्थना पत्र में पैमाइश के अधिक आये शिकायत पर जिलाधिकारी ने लेखपाल व कांनुगो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के नियम पालन करावे अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें प्रार्थना पत्र का निस्तारण पारदर्शिता निशपछता के तहत करें
उन्होंने कहा कि पत्थर नस्ल के बाद अगर कोई उसे मानने से इनकार करता है तो उस पर एफ आई आर करावे अगर कोर्ट के आदेश पर पत्थर गाड़ने पर कोई गाड़ने से मना करता है तो सरकारी कार्य में बाधा डालता के तहत उस पर 107/116 के तहत करे कराने पैमाइश के दौरान मामले का पटाक्षेप करा कर ही आवे उसे अधूरा ना छोड़े
उन्होंने कहा कि लेखपाल अपने क्षेत्र में भ्रमण करें तथा नाली चकरोड रंवड़जा आदि सरकारी जमीन पर अगर अतिक्रमण किया है तो उस पर जुर्माना लगाकर उसे वसूली करें
समाधान दिवस में कुल 106 मामले आए जिसमें राजस्व के 55 पुलिस के पुलिस 22 विकाश के 6 खाद एवं रसद 5 अन्य के 18 प्रार्थना पत्र करो जिसमें राजस्व के 9 का निस्तारण कर दिया गया
समाधान दिवस में एस डी एम अरुण कुमार वर्मा प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह नायव तहसीलदार अनिल तिवारी ए|एक्सियन बाढ़ नरेंद्र जरिया एक्सियन पीडब्ल्यूडी आरके सिंह एक्सईएन विद्युत बृजेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी जया राय जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह डी एसओ विनोद सिंह पूर्ति निरीक्षक अभय लाल ई ओ कमलेश शाही थाना प्रभारी रुद्रपुर गौरी बाजार एकौना मदनपुर सुरौली सहित कानूनगो लेखपाल उपस्थित थे