चुनाव वीता समाज सेवी गायव गर्मी में एक भी प्याऊ का स्टाल नहीं

चुनाव वीता समाज सेवी गायव गर्मी में एक भी प्याऊ का स्टाल नहीं
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया चुनाव में जनता के हमदर्दी की दमखम भरने वाले प्रत्याशी समाजसेवी या जाड़ा के समय कंबल वितरण करने वाले नेता द्वारा भी इस गर्मी में एक भी पानी का स्टाल नगर में नहीं देखा गया
मालूम है कि नगर पंचायत के पहली बैठक में 50 करोड़ का प्रस्ताव पारित करने वाली नगर पंचायत के द्वारा एक भी पानी का स्टाल नहीं लगाया गया जबकि नगर पंचायत के पास खुद का आरो प्लांट है ऐसे में प्रतीत होता है कि उन्हें न तो सरकार की चिंता है न ही जनता की
दो माह पूर्व नगर पंचायत के दावेदार सभासद/ अध्यक्ष जनता के बीच उनकी रहनुमाई का दम भरते थे और हर समय आज्ञाकारी पुत्र बनकर खड़ा रहते थे परंतु चुनाव वीतते ही सब कुछ समाप्त हो गया अगर नगर पंचायत के चुने गए वार्ड के सभासद अपने-अपने वार्ड में और अध्यक्ष सार्वजानिक जगहो /चौराहो पर पानी का स्टाल लगा दे इस तपन भरी गर्मी में लोगों के प्यास बुझ सकते हैं