रिक्त प्रधान पद हेतु प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा,
रिक्त प्रधान पद हेतु प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा, विधायक प्रतिनिधि व प्रमुख भी रहे साथ में मौजूद एसएचओ ने भी मौके पर पहुंच कर लिया स्थित जायजा, दो मार्च को होगा प्रधान पद हेतु उपचुनाव सारी तैयारियां पूर्ण/*
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
जरवल बहराइच- जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवाटाड़ में निरन्तर भारत की आजादी से लेकर अब तक कई बार प्रधान के पद को सुशोभित कर चुके अनवर अली प्रधान का निधन हो जाने के कारण रिक्त सीट पर आज सोमवार विकासखंड मुख्यालय पर राम गोपाल आरओ, संजय कुमार एआरओ की मौजूदगी में मृतक अनवर अली की पत्नी मेहरूल निशा, मोहम्मद उमर, कैलाश नाथ सिंह, अजय प्रताप सिंह, सागर कश्यप ने प्रधान पद हेतु पर्चा दाखिला किया
विपेंद्र प्रताप सिंह इंजीनियर प्रमुख जरवल ने निशांक त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि पयागपुर का स्वागत अभिनंदन किया और एक दूसरे का कुशल क्षेम जाना
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष कैसरगंज पंडित अशोक मिश्र “अन्ना भैय्या” वरिष्ठ पत्रकार को अवगत कराते हुए युवा नेता निशांक त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि पयागपुर ने कहा कि रिक्त सीट पर ईमानदारी पूर्वक चुनाव होगा और आम जनता स्वतंत्र है गांव का जो विकास कर सके उसे ही आम जनता चुनेगी तथा गांव में शांतिपूर्ण तरीके से उप चुनाव में मतदान हो इस आशा के साथ वह हर संभव प्रशासन के साथ हैं
जरवलरोड थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने भी ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर स्थित का जायजा लिया और सत्य प्रकाश पांडेय खंड विकास अधिकारी से मिलकर चुनाव के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा किया/ इस मौके पर प्रस्तावक के साथ-साथ कई लोग भी रहे मौजूद