एकौना थाना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस
एकौना थाना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज दिनांक २८-१-२०२३ को थाना ऐकौना में नायब तहसीलदार रुद्रपुर कर्ण सिंह तथा एस ओ एकौना बी बी राजभर के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल एक मामला राजस्व का आया जिसका निस्तारण थानें पर कर दिया गया।
वर्तमान में रुद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता तथा एकौना थानाध्यक्ष बी बी राजभर की किसी भी समस्या को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण करना क्षेत्र के लोगों को निश्चित किये हुए हैं साथ ही उनके सहयोगी दरोगा धर्मेन्द्र कुमार और सुधाकर विक्रम सिंह का लगातार क्षेत्र में तत्पर रहना भी अपराधियों के लिए मुश्किल खड़ा किये हुए हैं।
इसके साथ ही राजस्व निरीक्षक नारायणपुर औराई जगदीश गुप्ता अपने पूरे टीम लेखपाल देवेन्द्र त्रिपाठी, अरविन्द, आलोक व सुभाष के साथ क्षेत्र के राजस्व मामलो को निपटारे के लिए हमेशा तैयार रहते हैं–जिससे समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो जाने के कारण थाना दिवस पर फरियादियों का आना कम हो गया हैं।
इस समाधान दिवस पर थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहें।