आमिक्रान के बाद एक और नये वेरिएंट ने दुनिया मे दी दस्तक

कोरोना की महामारी से पुरा विश्व पिछले दो सालों से दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है। इस इंफेक्शन है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार अरब न्यूज ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अरब न्यूज ने ट्वीट करके कहा कि इजरायल में फ्लोरोना बीमारी का पहला मामला सामने आया है, जो कोरोना और इंफ्लूएंजा का डबल इंफेक्शन है।
बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की नई लहर आ गई है। इसके कारण तमाम देशों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। इस बीच इजरायल में शुक्रवार को कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देना शुरू कर दिया गया है। टाइम आफ इजरायल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने आज ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण आई लहर के मद्देनजर कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए बूस्टर डोज की अनुमति दे दी।
वैक्सीन उनको ही लगेगी जिनको तीसरा डोज लिए हुए चार महीने से ज्यादा का वक्त हो गया होगा। ऐश ने शुक्रवार की सुबह वृद्ध रोगियों के लिए टीके को भी मंजूरी दी। इजरायल में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को लगभग 5,000 नए मामलों की पुष्टि हुई।इस लीए हमको सावधानी के साथ अपने दैनिक रोजमर्रा के क्रियाकलापों को करना होगा।