30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 02 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार

थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 02 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार
_श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जनपद-कन्नौज,महोदय के निर्देशन में *अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान* के क्रम में *आज दिनाँक 31.12.2021* को *थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज पुलिस द्वारा* प्रभावी पुलिसिंग के क्रम में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान अवैध कच्ची शराब सहित 02 नफ़र अभियुक्तगण की सफलतापूर्वक गिरफ्तारी की गई।
विवरण गिरफ्तारशुदा अभियुक्त निम्नवत है।
1.रामू पुत्र रमेश चंद्र निवासी सराय प्रयाग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
2.सर्वेश पुत्र रामगुलाम निवासी सरायप्रयाग थाना गुरसहायगंज कन्नौज
विवरण बरामदगी निम्न है
अभियुक्त गण के कब्जे से क्रमश:
15-15 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद होना ।
उक्त बरामदगी के आधार पर थाना गुरसहायगंज पर
क्रमशः मु0अ0सँ0
1.656/2021 धारा-60 आबकारी अधिनियम
2.657/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम
अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।