लखनऊ में एण्टी करप्शन कोर(इंडिया) ने अपराध तथा भ्रष्टाचार रोकने के लिए किया एक अहम बैठक

लखनऊ में एण्टी करप्शन कोर(इंडिया) ने अपराध तथा भ्रष्टाचार रोकने के लिए किया एक अहम बैठक।
एण्टी करप्शन कोर(इंडिया) ने शासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद अपराध तथा भ्रष्टाचार का प्रदेश में बढ़ते कदम को रोकने के लिए प्राप्त नये अधिकारों के उपयोग पर एक समीक्षा बैठक किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा ने सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार रोकने के नये रणनीति पर प्रकाश डाला तथा उसके क्रिर्यान्वयन के विधि पर चर्चा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश उपप्रभारी डा. ऋषिकेश दुबे, राष्ट्रीय महासचिव एड. अंकित ओझा, मीडिया प्रभारी हरिशंकर त्रिपाठी,आजमगढ़ समीक्षा प्रभारी प्रभु नारायण पाण्डेय “प्रेमी”,जौनपुर प्रभारी सुभाष यादव तथा सलाहकार एस एन कनौजिया ने भाग लिया।