अवर सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी के साथ एण्टी करप्शन कोर(इंडिया) की टीम ने किया मुलाकात
 
                आज दिनांक २१-१०-२०२१ को लखनऊ में
अवर सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी के साथ एण्टी करप्शन कोर(इंडिया) की टीम ने किया मुलाकात।

एण्टी करप्शन कोर(इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा   के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम जिसमें प्रदेश उपप्रभारी डा. ऋषिकेश दुबे, आजमगढ़ मंडल संरक्षक/समीक्षा प्रभारी प्रभु नारायण पाण्डेय”प्रेमी”,मीडिया प्रभारी श्री हरिशंकर त्रिपाठी, सलाहकार एस एन कनौजिया तथा राष्ट्रीय महासचिव एड.अंकित कुमार ओझा मौजूद रहे तथा अवर सचिव गृह से अपराध तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन में  आ रही बाधाओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए उन बाधायों को खत्म करने हेतू कुछ अधिकारों का मांग किया जिसे सचिव महोदय ने जल्द से जल्द प्रदान करने की बात कहीं।
 
                         
                                 
                                 
                                